प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के दूसरे कार्यकाल में पहली बार मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया. इस दौरान 43 सांसदों ने मंत्री पद की शपथ ली, जिसमें कई नए चेहरों को जगह मिली. मंत्रिमंडल में उन नेताओं को भी शामिल किया गया है, जो जमीनी राजनीति की सीढ़ी चढ़ते हुए यहां तक पहुंचे हैं. ऐसे नेताओं में एक नाम तेलंगाना के सांसद किशन रेड्डी का भी है.