मोदी 2.0 सरकार के एक साल पूरे होने पर बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व डिजिटल तरीके से जश्न मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर जहां जनता के नाम एक पत्र जारी कर महत्वपूर्ण फैसलों का जिक्र किया, तो गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बधाई देते हुए बीते साल के शीर्ष पड़ावों की चर्चा की. इस कड़ी में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हुए कहा कि मोदी सरकार ने बीचे एक साल में देशहित में कड़े फैसले किए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 6 साल के कार्यकाल में पिछले 7 दशकों का काम हुआ है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर, तीन तलाक से लेकर जम्मू-श्रीनगर से धारा-370 हटाने से जुड़े फैसलों और उसकी प्रतिक्रियाओं को पीएम मोदी ने फ्रंट से लीड किया है.
#JPnadda #BJP2.0 #Mpmodi