News Nation Logo

नए साल पर रेल यात्रियों को झटका, पहले ही दिन AC के किराए में 4 पैसे/Km की बढ़त, स्लीपर क्लास में 2 पैसे/Km

Updated : 01 January 2020, 02:44 PM

भारतीय रेलवे ने साल 2020 के पहले दिन ही आम आदमी की जेब महंगी कर दी है. रेलवे ने अब यात्री किराये में अधिकतम 4 पैसे प्रति किलोमीटर तक बढ़ोतरी की है. नॉन एसी सेकेंड क्लास के किराये में प्रति किलोमीटर 1 पैसे की बढ़ोतरी की गई. स्लीपर क्लास और फर्स्ट क्लास के किराये में भी 1 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़त की गई है. मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के सेकेंड क्लास के किराये में 2 पैसे, स्लीपर क्लास के किराये में 2 पैसे और फर्स्ट क्लास के किराये में 2 पैसे की बढ़ोतरी की गई है.