उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में चौथे चरण का मतदान बुधवार यानी आज होगा. ये मतदान 9 जिलों की 59 सीटों के लिए होगा. इन दौरान कुल 2.13 करोड़ मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान करेंगे. इनमें से 1.14 करोड़ पुरूष मतदाता हैं, तो 99.3 लाख महिला मतदाता. इसके अलावा 966 थर्ड जेंडर वोटर हैं. कुल 624 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें से 91 महिला उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रही हैं.
#UttarPradeshPhase4Polls #59AssemblySeats #UPAssemblyElections #BSPSupremoMayawati,