सदियों से धरती इंसान को हैरत में डालती आई है. कई बार खोई हुई सभ्यताओं को भी इस जमीन ने अपने अंदर दबा कर रखा है. लेकिन क्या इस धरती के अंदर अंतरिक्ष से जुड़े भी कई रहस्य दबे हैं. आइए जानते हैं न्यूज नेशन के विशेष कार्यक्रम रहस्य में इन्हीं गहरे रहस्यों के बारे में.