फायरिंग के बाद जामिया में रोका गया मार्च, पुलिस ने की गिरफ्त में फायरिंग करने वाला युवक

author-image
Lekha Gaurkar
New Update
Advertisment

नागरिकता कानून के खिलाफ जामिया के छात्र एक बार फिर प्रदर्शन पर उतर आए. जामिया से राजघट तक छात्रों के मार्च के दौरान एक युवक ने अचानक पिस्टल से फायरिंग शुरु कर दी जिस वजह से दो लोग घायल हो गए. फायरिंग के दौरान एक चश्मदीद ने कहा कि जिस लड़के को गोली लगी वो अस्पताल में है. तीसरा आदमी निकलकर गोली मारकर कहता है आजदी देने की. और पुलिस देखती रही.

      
Advertisment