महाराष्ट्र: मराठा आराक्षण की मांग, दूसरे दिन भी जारी है बंद

author-image
arti arti
New Update
Advertisment

महाराष्ट्र में मराठाओं को आरक्षण देने की मांग को लेकर मराठा क्रांति मोर्चा का बंद आज दुसरे दिन भी जारी है। इससे पहले मंगलवार को प्रदर्शन ने हिंसक रूप अख्तियार कर लिया, जिसकी चपेट में आकर एक पुलिसकर्मी और चार अन्य लोग घायल हो गए।

इसके अलावा चार लोगों ने आत्महत्या की कोशिश की, एक दर्जन से ज्यादा वाहनों को क्षतिग्रस्त किया गया या जला दिया गया और एक सांसद और विधानसभा पार्षद के साथ धक्का-मुक्की की गई।The clashes erupted after protesting Maratha Kranti Morcha workers allegedly forced people to shut down their shops and overturned a vegetable cart.

Advertisment