मन की बात: पीएम मोदी ने छात्रों को दिया सफलता का मंत्र
Updated : 29 January 2017, 01:22 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आने वाले परीक्षा से पहले मंत्र भी दिया। उन्होंने कहा,'ये सही समय है कि मैं विद्यार्थी दोस्तों से बातें करूँ, उनके अभिवावकों से बातें करूँ, उनके शिक्षकों से बातें करूं।' उन्होंने कहा,'परीक्षा अपने-आप में एक ख़ुशी का अवसर होना चाहिए। साल भर मेहनत की है, अब बताने का अवसर आया है, ऐसा उमंग-उत्साह का पर्व होना चाहिए।'