Advertisment

Maharashtra: औरंगाबाद रेल हादसे पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दिए जांच के आदेश

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

Lockdown 3.0 के बीच मजदूरों के पलायन की दर्दनाक तस्वीर सामने आ रही है. महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पटरी पर पलायन के दौरान एक मालगाड़ी ने 19 मजदूरों को कुचल दिया, जिनमें 16 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. ये सभी मजदूर मध्य प्रदेश के थे, जो जालना में फैक्ट्रियों में काम करते थे. पटरी पर मौत की ये दर्दनाक तस्वीर इतनी विचलित करने वाली है कि किसी का दिल रो पड़ेगा. ये लाशें हैं उन मजदूरों की जो लॉकडाउन में पटरी पर पलायन करने को मजबूर हो गए, लेकिन उन्हें क्या पता था कि पटरी पर मौत का उनका इंतजार कर रही है. बताया जा रहा है कि कल शाम इन मजदूरों ने पटरी की राह पकड़ी. रात में जब थक गए तो पटरी पर ही सो गए और सुबह करीब 6 बजे मालगाड़ी दौड़ी और इन गरीब और बेबस मजदूरों के सफर पर हमेशा हमेशा के लिए ब्रेक लगाकर निकल गई.

#trainaccident #Aurangabadlabordeath #migrantlabor

Advertisment
Advertisment
Advertisment