महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या के मामले में ठीक तीन महीने बाद आपराधिक जांच विभाग (CID) ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. सीआईडी ने बुधवार को अदालत में यह चार्जशीट दाखिल की. सीआईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पालघर (Palghar) जिले की धानू तालुका में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी की अदालत में 4,955 पन्ने का आरोपत्र दाखिल किया गया है.
#Palghar #Palgharmoblynching #Maharashtragovernment