मध्यप्रदेश के भिंड जिले में हेड कांस्टेबल रामकुमार ने टीआई से हुए विवाद के बाद जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की थी, जिसके बाद हेड कांस्टेबल ने गंभीर हालत में इलाज के दौरान ग्वालियर में दम तोड़ दिया। कांस्टेबल रामकुमार ने आरोप लगाया था कि उन्हें स्वच्छ भारत अभियान के तहत नाला साफ़ करने को कहा गया था।