बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव का एक बार फिर अनोखा अंदाज देखने को मिला है. तेजप्रताप यादव इन दिनों धार्मिक यात्रा पर कान्हा की नगरी मथुरा पहुंचे हैं. पहले भी तेजप्रताप यहां आते रहे हैं. हालांकि इस बार भगवान की भक्ति के लिए मथुरा आए तेजप्रताप ने ई-साइकिल से वृंदावन में परिक्रमा लगाई. इस दौरान तेजप्रताप ने पीली धोती, बगलबंदी पहन रखी थी तो गले में शाल डाल रखी थी. इस वेशभूषा में बिल्कुल ब्रजवासी लग रहे थे.