New Update
Lakshmi Vilas Bank | LVB | Reserve Bank Of India | RBI | Tamil Nadu | Moratorium | DBS Banks | Bank customers | Ministry of Finance
Advertisment
अगर आपको यह चिंता सताए जा रही है कि आपकी गाढ़ी कमाई लक्ष्मी विलास बैंक में फंसी हुई है तो बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. दरअसल लक्ष्मी विलास बैंक के नवनियुक्त एडमिनिस्ट्रेटर टी एन मनोहरन ने भरोसा दिलाया है कि बैंक के 20 लाख जमाकर्ताओं का पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है और उन्हें घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. आपको बता दें कि RBI ने केनरा बैंक के पूर्व गैर कार्यकारी चेयरमैन टी एन मनोहरन को 94 साल पुराने लक्ष्मी विलास बैंक का एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त किया है. मनोहरन ने यह भी भरोसा जताया है कि RBI के द्वारा तय समयसीमा के भीतर बैंक का विलय सिंगापुर के बैंक डीबीएस के साथ हो जाएगा.
#LakshmiVilasBank #LVB #RBI