New Update
Advertisment
टीआरपी रेटिंग (TRP Rating) में छेड़छाड़ को लेकर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने बड़ा खुलासा किया है, हालांकि एक साल पहले 2019 में ही न्यूज नेशन (News Nation) ने इस बारे में ट्राई को इस बारे में आगाह कर दिया था. ट्राई (TRAI) की ओर से सुझाव मांगे जाने पर न्यूज नेशन ने कहा था कि टीआरपी के वर्तमान सिस्टम में कोई भी चैनल छेड़छाड़ कर सकता है. न केवल वह अपनी रेटिंग सुधार सकता है, बल्कि अपने प्रतिद्वंद्वी न्यूज चैनलों की रेटिंग डाउन भी कर सकता है. उस समय न्यूज नेशन अकेला चैनल था, जिसने इस मुद्दे को उठाया था. #NewsNation #TRAI #TRPRating #BAARC