LAC पर चीन लगातार नए नए षडयंत्र रचता नजर आ रहा है. दसवें दौर की मीटिंग में भले ही भारत और चीन बॉर्डर विवाद को सुलझाने की बात कर रहे हैं, लेकिन सूत्रों की मानें तो सबसे बड़ा पेंच डेपसांग प्लेन पर अटक सकता है. सूत्रों की मानें तो गोगरा और हॉट स्प्रिंग में डिसइंगेजमेंट जल्द होने की संभावना है, क्योंकि वहां एक बार पहले भी यानि पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में भी थोड़ा डिसइंगेजमेंट हुआ था. लेकिन डेपसांग प्लेन में ये इतना आसान नहीं है.
#Indiachinafaceoff #Rajnathsingh #LAC #Depsangdispute #Galvanviolence