LAC standoff: चीन ने पैंगोंग के पास से बंकर उखाड़ने किए शुरू, देखें रिपोर्ट

author-image
Sahista Saifi
New Update

चीन की सेना ने पैंगोंग झील के उत्तरी तट पर फिंगर फोर क्षेत्र को खाली करना शुरू कर दिया है. उसने इस क्षेत्र में किए गए निर्माण को ध्वस्त करना शुरू कर दिया है. चीनी सेना के पीछे हटने की कवायद भारत और चीन के बीच हुए समझौते के अनुसार हो रही है. इस क्षेत्र में चीन की सेना ने पिछले साल घुसपैठ कर यथास्थिति बदल दी थी. उल्लेखनीय है दोनों देशों के बीच सेनाएं पीछे करने पर जो सहमति बनी है उसके अनुसार चीन को फिंगर ऐट के आगे सिरीजाप चौकी पर अपनी फौज को ले जाना है. जबकि भारत को फिंगर टू-थ्री के बीच स्थित अपनी चौकी धन सिंह थापा पर लौटना है.

Advertisment

#Indiachinafaceoff #Rajnathsingh #LAC

Advertisment