News Nation Logo

कुंभ मेला : संतों के लिए भोजन की खास व्यवस्था, स्वाद और सात्विकता का खजाना

Updated : 26 January 2019, 11:05 PM

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित 49 दिवसीय कुंभ मेले में संतों के खाने का इंतजाम खास तरीके से किया जाता है. संतों की शाही रसोई में स्वाद और सात्विकता का खजाना है. इस खाने में न ज्यादा मसाला और न ही ज्यादा मिर्च का इस्तेमाल होता है. संतों की इस रसोई में कई सारी टीमें हैं. हर दिन आने वाले भक्तों के लिए भी यहां खाने वाले लोगों की कोई कमी नहीं होती है. देखिए हमारे संवाददाता विनीता यादव की यह खास रिपोर्ट.