New Update
Advertisment
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले में एक से एक संत और साधु पहुंचे हैं. बाबाओं की नगरी बन चुकी प्रयागराज में एक ऐसे साधु जो पूरे शरीर पर रुद्राक्ष को धारण किए हुए हैं. बताया जाता है कि शरीर पर करीब 70 किलो रुद्राक्ष है और इसकी संख्या 1.25 लाख से ज्यादा है. संत रति गिरि का अपना अलग संसार है, सिर से कमर तक सिर्फ रुद्राक्ष की माला. देखिए हमारे विशेष संवाददाता यह खास रिपोर्ट.