Kolkata: जब इमारत से बरसने लगे नोट, लोगों में मची 500-2000 के नोटों को लूटने की होड़

author-image
Lekha Gaurkar
New Update
Advertisment

कोलकता में एक इमारत से नोटों की बरसात होती दिखाई दी. 500 और 2000 के नोटों की बारिश देख इमारत के नीचे खड़े लोगों ने नोटों को लूटना शुरू कर दिया. दरअसल, IT की टीम ने एक ऑफिस पर छापा मारा जिसके बाद नोटों की गड्डियां इमारत से वाइपर के जरिए नीचें फेंकी गई. घटना पता लगते ही पुलिस ने मौके से करीब 3 लाख रुपए जब्त कर लिए.

      
Advertisment