मोदी सरकार के खिलाफ कर्नाटक में पिछले साल मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में एकजुट होने के 8 महीने बाद एक बार फिर कोलकाता में वैसा ही नजारा दिखा. ममता बनर्जी की अगुवाई में आयोजित की गई रैली में 20 से ज्यादा पार्टी के नेताओं ने हिस्सा लिया. विपक्ष की एकजुटता से एकतरफ भारतीय जनता पार्टी के लिए जहां चुनौती साबित हो रही है वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की इस रैली में गैरमौजूदगी ने कई सवाल भी छोड़े हैं. देखिए ये विशेष रिपोर्ट.