भारत अपना 70वां गणतंत्र दिवस बना रहा है. 1929 में अंग्रेजी सत्ता ने मौजूदा राष्ट्रपति भवन का निर्माण किया था. भव्य दिखने वाले इस राष्ट्रपति भवन की एक-एक खासियत को न्यूज नेशन के इस खास एपिसोड को देखिए. भारत की आजादी का गवाह बने इस भवन के अंदर एक से एक रहस्य छिपे हुए हैं. भवन के दरबार हॉल में मुगलिया आर्किटेक्चर की झलक मिलती है, इसी तरह अलग-अलग हॉल को अलग-अलग देशों के आर्किटेक्चर थीम पर बनाया गया था. देखिए ये खास एपिसोड.