New Update
Advertisment
आपको याद होगा कुछ ही दिन पहले टीम इंडिया के पू्र्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी. ये फोटो भारत के श्रीलंका दौरे की है, जब युवराज सिंह, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग और आशीष नेहरा पब्लिक टेलीफोन बूथ से बात कर रहे थे. उस समय मोबाइल फोन नहीं होते थे. सभी इसी तरह अपने परिवार से बात करते थे. युवराज सिंह ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जब खराब प्रदर्शन के बाद आपके माता-पिता फोन का बिल नहीं भरते. बिना मोबाइल फोन वाले दिन. लेकिन ये तो हुई पुरानी खबर. अब नई खबर यह है युवराज सिंह ने जो कुछ भी लिखा, उस पर जो कमेंट आए सो तो आए ही, लेकिन सबसे बड़ा कमेंट युवराज सिंह की पुरानी दोस्त किम शर्मा का आया.
#Top5sportsnews #sportsnewstoday #khelSamachar #cricketnews #cricketSamachar