कोलकाता में किडनी तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. अखबार (Newspaper) में विज्ञापन देकर किडनी (Kidney Smuggling Case) खरीदने के नाम पर ठगी (Fraud) करने का आरोप लगा है. कोलकाता में किडनी तस्करी के पीड़ित अरूप दे ने इस बाबत लालबाजार पुलिस मुख्यालय (Lalbazar Police Headquarter) में शिकायत दर्ज की है कि उससे किडनी ले लिए गए, लेकिन पैसे नहीं दिए गए.