खबर CutToCut : देश दुनिया की बड़ी खबरें आधे घंटे में विस्तार से

author-image
saketanand gyan
New Update

राफेल विमान सौदे में कथित भ्रष्टाचार को लेकर देश में जारी घमासान के बीच फ्रांस की कंपनी दसॉ एविएशन के CEO एरिक ट्रैपियर ने कहा कि अंबानी की कंपनी को हमने खुद चुना है. उन्होंने कहा कि रिलायंस के अलावा हमारे पहले से 30 साझेदार हैं. उत्तर प्रदेश में अब आजमगढ़ के नाम को बदलने की मांग हो रही है जिसके बाद सियासत एक बार फिर गर्म हो गया है. दिल्ली में स्मॉग का खतरा बरकरार है जिसके कारण लोगों को सांस लेने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. देखिए खबर CutToCut में देश दुनिया की बड़ी खबरें आधे घंटे में.

Advertisment
Advertisment