Khabar Vishesh: SC में रामलला के पैरवीकार रहे के परासरन परिवार संग पहुंचे अयोध्या, VHP करेगी सम्मानित

author-image
Lekha Gaurkar
New Update
Advertisment

रामलला के पक्ष में केस लड़ने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता के परासरण आज अपने पूरे परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे है जहां विश्व हिंदू परिषद के परासरन को सम्मानित करेगी. इसके साथ ही रामलला के पक्ष में फैसला देने वालो को भी VHP सम्मानित करेगी. शाम 4 बजे करीब अयोध्या कारसेवक पुरम में बड़े तौर पर सम्मान समारोह का अयोजन किया जाएगा.

      
Advertisment