कंगना रनौत और शिवसेना की लड़ाई अभी रुकती दिखाई नहीं दे रही है. कंगना रनौत ने ट्वीट किया और जिसमें बाला साहेब ठाकरे को अपना आइकान बताया. कंगना ने लिखा- महान बाला साहेब ठाकरे मेरे सबसे पसंदीदा आइकन में से एक हैं, उनका सबसे बड़ा डर था किसी दिन शिवसेना गठबन्धन करेगी और कांग्रेस बनेगी @INCIndia मैं जानना चाहता हूं कि आज उनकी पार्टी की स्थिति को देखते हुए उनकी सजग भावना क्या है?#SanjayRaut #ShivSena #KanganaRanaut #karanisena #BMCDemolishkanganaoffice #Kanganadrugangle