जेसीबी की खुदाई से हुलीमाउ झील से बहा सैलाब, घरों में घुसे पानी से सड़क पर रहने को मजबूर हुए लोग

author-image
Lekha Gaurkar
New Update
Advertisment

रविवार को बेंगलुरु में हुलीमाउ झील की दीवार टूटने से आस पास के इलाके पानी पानी हो गए. दो दिन बाद काफी हदतक पानी तो उतर गया है लेकिन घरों में घुसे झील के पानी को लोग बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है. इलाके में जहरीले सांप निकलने की वजह से वन विभाग की टीम को भी भेजा गया है.

      
Advertisment