झारखंड के जमशेदपुर में एक बार फिर से वर्दी तार- तार हुई है. जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना के अंतर्गत जुबिली पार्क के समीप छेड़खानी में शामिल रहे युवक को बाग- ए- जमशेद के पास पहले पुलिसवालों ने खदेड़कर पकड़ा. उसके बाद उसके साथ कानून को ताक पर रखकर बीच सड़क पर ही आधा दर्जन जवानों ने अमानवीय वर्ताव का खुलेआम नजारा पेश किया. वहीं पुलिस वालों की पिटाई से बोखलाया युवक जो शराब के नशे में धुत्त था उसने भी पुलिस पर हमला कर दिया. युवक ने पुलिस की वर्दी तक फाड़ डाली.