जमशेदपुर में तार-तार हुई वर्दी, सामने आया सख्स के साथ पुलिस का अमानवीय बर्ताव

author-image
Aditi Sharma
New Update
Advertisment

झारखंड के जमशेदपुर में एक बार फिर से वर्दी तार- तार हुई है.  जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना के अंतर्गत जुबिली पार्क के समीप छेड़खानी में शामिल रहे युवक को बाग- ए- जमशेद के पास पहले पुलिसवालों ने खदेड़कर पकड़ा. उसके बाद उसके साथ कानून को ताक पर रखकर बीच सड़क पर ही आधा दर्जन जवानों ने अमानवीय वर्ताव का खुलेआम नजारा पेश किया. वहीं पुलिस वालों की पिटाई से बोखलाया युवक जो शराब के नशे में धुत्त था उसने भी पुलिस पर हमला कर दिया. युवक ने पुलिस की वर्दी तक फाड़ डाली.

      
Advertisment