उरी में LoC के पास आतंकियों ने की घुसपैठ की कोशिश, मुठभेड़ में 3 जवान घायल जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में एलओसी (LOC) पर रविवार सुबह से ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी है. ये गोलीबारी उरी सेक्टर (Uri Sector)के पास हो रही है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान से घुसपैठ कर रहे आतंकियों को रोकने के दौरान सुरक्षाबलों के तीन जवान घायल हो गए हैं.
#jammukashmir #UriEncounter #Loc