भारतीय सेना कश्मीर में आतंक का सफाया करने में जुटी हुई है. आतंकवादी या तो मुठभेड़ में मारे जा रहे हैं, या भी उन्हें सरेंडर करने का मौका दिया जा रहा है. सेना की प्राथमिकता है कि वो आतंवादियों को सरेंडर कराए, ताकि भटके नौजवान फिर से अपनी जिंदगी शुरू कर सके. ऐसी एक घटना शुक्रवार को बडगाम से सामने आई. जहां सुरक्षाबलों ने बड़े ही प्यार से आतंकवादी को सरेंडर कराया.#Jammukashmir #Chanduraterroristsurrender #Encounter