Jammu Kashmir News : कहां से आ रहे हैं कश्मीर में हथियार ?

author-image
Mahak Singh
New Update

कश्मीर घाटी में कत्लेआम मचाने की साजिश बेनकाब हुई है। कश्मीर में मौजूद हाइब्रिड आतंकियों तक हथियार पहुंचाने के प्लान का खुलासा हुआ है। जिसके मुताबिक कश्मीर में खूनखराबा करने के लिए ऐसे हथियारों की तस्करी हो रही है...जो दिखने में छोटे होते हैं...लेकिन बहुत घातक होते हैं..जिनके जरिए टारगेट किलिंग को अंजाम देना आसान है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लश्कर से संबंध रखने वाले गुट एंटी फासिस्ट फ्रंट और टीआरएफ के आतंकियों तक ये हथियार पहुंचाए जा रहे हैं.

Advertisment

#jammukashmirnews #AntiFascistFront #TargetKilling

Advertisment