New Update
Advertisment
कश्मीर (Kashmir) के बड़गाम के अरिजल खानसैब में भारतीय सेना (Indian Army) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुरक्षाबलों ने कश्मीर के बडगाम में आतंकी अड्डे का भंडाफोड़ करते हुए लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के आतंकी जहूर वानी (Zahoor Wani) को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, सेना ने उसके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए हैं. आतंकी जहूर ने अपने घर से 200-300 मीटर की दूरी पर एक सुरंग को अपना ठिकाना बनाया था. इस सुरंग में मिले खाने-पीने का सामान देखकर लगता है कि आतंकी वहां कई दिनों से रुके हुए थे. इस कार्यवाही में जहूर वानी के चार से पांच अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया है.
#Jammukashmir #Terrorist #Indianarmy