जाको राखे साइयां मार सके ना कोई यह कहावत सवाई माधोपुर जिले में देर रात घटी घटना में पूरी तरह से सटीक साबित हो गई ,क्यो की एक युवक के ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई और युवक को खरोच तक नहीं आई । दरशल जिले के गंगापुर सिटी में करौली एवं हिंडौन फाटक के बीच दिल्ली मुंबई मेन लाइन पर एक युवक के ट्रेन की चपेट में आने से की खबर मिली थी । घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है , वीडियो में एक युवक रेलवे ट्रैक के बीचो बीच बेसुध अवस्था में पड़ा हुआ है और उसके ऊपर से पूरी मालगाड़ी गुजरती हुई दिख रही है रेल पटरी पर पड़े हुए युवक का नाम डालचंद महावर उम्र 27 साल है
#ViralVideo #Sawaimadhopur #TrainViralVideo