Jaipur News : परिंदो के लिए जयपुर में बना 'अपार्टमेंट'

author-image
Mahak Singh
New Update

राजधानी में सांगानेर स्थित पिंजरापोल गौशाला में यह अपार्टमेंट पक्षी तीर्थ के नाम से बनाया गया है। 80 फीट की ऊंचाई पर बने इस अपार्टमेंट में छह मंजिल है। जिनमें 1300 के लगभग घरौंदेनुमा निवास स्थल हैं। इसमें एक साथ 2500 से अधिक पक्षी रह सकते हैं। यह पक्षी तीर्थ देखने में किसी बहुमंजिला अपार्टमेंट जैसा है। यहां प्राकृतिक वातावरण में पक्षी अपने परिवार के साथ सुरक्षित जीवन यापन कर सकेंगे.

Advertisment

#JaipurNews #ApartmentForBirds #Birds

Advertisment