दुनिया कोरोना संकट का सामना कर रही है और चीन अपनी धूर्तता दिखाते हुए भारतीय सीमाओं में घुसने का प्रयास करता हुआ दिखाई दे रहा है. रविवार को कुछ अधिकारियों ने बताया कि ड्रैगन हिमाचल की हवाई सीमारेखा को दो बार क्रास कर चुका है. उसके हेलिकॉप्टर भारतीय सीमा में प्रवेश करते हुए दिखाई दिए. इसी मुद्दे पर कमर चीमा, जीडी बख्शी, अशोक सज्जनहार जैसे पैनलिस्टों ने अपनी राय रखी.