दिग्गज बॉलीवुड एक्टर इरफान खान (irrfan khan) ने बुधवार को लंबी बीमारी के बाद इस दुनिया को अलविदा कह दिया. मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इरफान भर्ती थे. इसे लेकर पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है और लोग सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. चूंकि, लॉकडाउन में इरफान खान का निधन हुआ है, इसलिए नियमों का कड़ाई से पालन किया गया. मुंबई के वर्सोवा में स्थित कब्रिस्तान में इरफान खान को सुपुर्द-ए-खान किया गया. उनके जनाजे में सिर्फ 20 लोग शामिल हुए हैं.