DHONI-VIRAT की मुश्किल बढ़ी

author-image
newsnation desk
New Update

आईपीएल के चार बड़े कप्‍तान एमएस धोनी (MS Dhoni), विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ऑयन मॉर्गन पर बैन का खतरा मंडरा रहा है. इन पर आईपीएल (IPL 2021) के इस सीजन में एक मैच का बैन लग सकता है. चारों कप्‍तानों पर स्‍लो ओवर रेट के लिए 12-12 लाख रुपयों का जुर्माना लगा है.अब अगर चारों कप्‍तानों में से कोई एक भी इस गलती को दो से ज्‍यादा बार दोहराता है, तो उस पर एक मैच का बैन लग सकता है.

Advertisment
Advertisment