News Nation Logo

Inflation: अब दाल खरीदने से पहले चेक कर लें जेब, पड़ेगी कमरतोड़ महंगाई की मार

Updated : 25 February 2021, 11:42 AM

पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों के बीच आज आम आदमी को एक और बड़ा झटका लगा है. सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोतरी कर दी है. इसके बाद बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 769 रुपये से बढ़कर 794 रुपये हो गई है. यह दाम आज 25 फरवरी 2021 से लागू हो गए हैं. इस महीने गैस सिलेंडर की कीमतों में यह तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है. बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में आज 25 रुपये तक का इजाफा किया गया है.

#Inflation # LPGcylinderprice #Petroldieselprice