समुद्री लुटेरों के कब्जे में मर्चेंट नेवी का भारतीय जहाज, नाइजीरिया में डाकुओं ने किया 17 भारतीयों का अपहरण

author-image
Lekha Gaurkar
New Update

नाइजीरिया में मर्चेंट नेवी के एक भारतीय जहाज का अपरहरण कर लिया गया. जहाज पर 18 लोग सवार थे जिनमे से 17 भारतीय है जिसमें हरियाणा के महंद्रेगढ़ के जयसिंह भी शामिल है. जयसिंह के परिवार को जैसे ही अपहरण की सूचना मिली परिवार में खौफ पैदा हो गया है. परिवार ने अब मोदी सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

Advertisment
Advertisment