LoC पर गणतंत्र का जश्न, -20 डिग्री में भी देखें देश के जवानों का जज्बा

author-image
Sonam Kanojia
New Update

न्यूजनेशन की टीम लाइन ऑफ कंट्रोल पर पहुंची, जहां बर्फ की चादर से सब कुछ ढका हुआ है यह तस्वीर देखकर ही आपको अंदाजा हो जाएगा कि यहां देश के जवान किस तरह से रहते हैं और बॉर्डर को सुरक्षित रखते हैं। तकरीबन 13,000 फीट की ऊंचाई पर जवान टिके रहते हैं। -20 डिग्री में भी जवानों का जज्बा देखने लायक होता है।

Advertisment
Advertisment