New Update
Advertisment
भारतीय वायुसेना के जाबांजों ने हैदाराबाद में अपने कौशल और तैयारियों का दमखम दिखाया. हिंद के जवानों ने हवा में शानदार करतब दिखाए तो वहीं जमीन पर सेना के जवानों का हौसला देख भारतीयों को गर्व से भर देगा. एयरफोर्स एकडमी में दिखे सेना के दम की तस्वीरों ने देश के हर नौजवानों के अंदर हौसला भर दिया है. भारतीय वायुसेना अपने इस दमखम से पड़ोसी मुल्कों पाकिस्तान और चीन को कड़ी चुनौती दे रही है.