सरहद की निगेहबानी के लिए जमीन से आसमान तक तैयार है इंडियन एयरफोर्स का एक्शन प्लान

author-image
Tahir Abbas
New Update

चीन की हर चाल अब नाकाम होगी...पाकिस्तान के हर पैंतरे अब होंगे नेस्तानाबूत...वायुसेना प्रमुख ने सख्त और साफ लहजे में ऐलान कर दिया है कि अब जमीन पर ही नहीं बल्कि हवा में भी होगा दुश्मनों के हिमाकत का हिसाब...इतना ही नहीं अपनी ताकत का जिक्र करते हुए वायुसेना प्रमुख ने कहा कि अब अगर किसी ने भी गुस्ताखी करने की कोशिश की तो होगा उसका गेम ओवर...वायुसेना प्रमुख ने आने वाले वक्त में वायुसेना को और भी ताकतवर बनाने की योजना का भी जिक्र किया...#IndianAirForce #VidyanathJha #NewsNationTV

Advertisment
Advertisment