16 जनवरी से भारत में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो गया है. अब भारत सरकार ने तय किया है कि अच्छे पड़ोसी देशों को भी कोरोना वैक्सीन की सप्लाई दी जाएगी. इनमें नेपाल, भूटान, अफगानिस्तान, श्रीलंका, मालदीव, मॉरीशस जैसे देश शामिल हैं. बुधवार से इन देशों को वैक्सीन की सप्लाई की जाएगी.