भारत अवसरों का देश बनकर उभरा है, निवेशकों को न्यौता : PM मोदी

author-image
Yogendra Mishra
New Update

पीएम नरेंद्र मोदी 'इंडिया अइडियाज समिट' को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि USIBC इस साल अपनी 45वीं वर्षगांठ मना रहा है. पिछले दशकों में भारतीय और अमेरिकी व्यवसाय को करीब लेकर आया है. उन्होंने आगे कहा कि हम सभी इस बात पर सहमत है कि दुनिया को बेहतर भविष्य की जरूरत है. हम सभी को एकसाथ आकर बेहतर भविष्य देना होगा. मैं पूरी तरह से मानता हूं कि भविष्य को लेकर अप्रोच मानव केंद्रित होना चाहिए.

Advertisment
Advertisment