New Update
Advertisment
चीन ने सीमा पर चल रहे तनाव के बीच भूटान और भारत के अरुणाचल प्रदेश से सटे अपने इलाके से तिब्बतियों को हटाना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि चीन तवांग के पास स्थित इसे सीमाई इलाकों को सुदृढ़ बनाने की योजना के तहत ऐसा कर रहा है। इसी इलाके से कुछ ही दूरी पर चीन भारत के किसी हवाई हमले से निपटने के लिए सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें तैनात कर रहा है.#Indiachinafaceoff #Anurachalpradesh #LAC