India China Face off: भारत में 59 चीनी ऐप बैन, देखें चीन को हुआ कितना नुकसान

author-image
Sahista Saifi
New Update

चीनी एप टिक टॉक ने मंगलवार को कहा कि वह भारत सरकार के आदेश के मुताबिक एप को बंद करने की प्रक्रिया में है. कंपनी ने जोर देते हुये कहा कि उसने एप का इस्तेमाल करने वाले किसी भी भारतीय की जानकारी चीन अथवा किसी अन्य देश के साथ साझा नहीं की है. छोटे वीडियो साझा करने वाली इस कंपनी ने कहा कि उसे अपनी प्रतिक्रिया और स्पष्टीकरण देने के लिये संबंधित सरकारी पक्षों से मिलने के लिये आमंत्रित किया गया. भारत ने सोमवार को चीन से संबंध रखने वाली 59 एप को बंद कर दिया.

Advertisment

#ChineseApp #Tiktok #Chineseappbanned 

Advertisment