भारत और चीन के बीच जारी तनाव के बीच लेह से बड़ी खबर सामने आई है. लेह में मिसाइलों से लेस सभी पांच राफेल विमान उड़ान भर रहे हैं. यह पहली बार है जब राफेल विमान ने फुली लोडेड होकर एलएसी के नजदीक उड़ान भरी है. इसे भारत की युद्ध के लिए बड़ी तैयारी के रूप में देखा जा रहा है. राफेल को 10 सितंबर को ही वायुसेना में औरचारिक रूप से शामिल किया गया है.
#Indiachinafaceoff #RafaleonLAC Rafale