India China Conflicts: सेनाध्यक्ष नरवणे ने किया लद्दाख में फॉरवर्ड पोस्ट का दौरा

author-image
Sahista Saifi
New Update

सीमा पर जारी तनाव की बीच सेनाध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवणे ने बुधवार को एलएसी पर जाकर सैनिकों से मुलाकात की. उन्होंने सैनिकों की हौंसलाफजाई करते हुए ताजा हालात का जायजा लिया. वह फॉरवर्ड पोस्ट का दौरा कर हालात की समीक्षा करेंगे. नरवणे मंगलवार को दो दिन के लद्दाख दौरे पर पहुंचे थे. मंगलवार को उन्होंने चीन के साथ हिंसक झड़प में घायल हुए सैनिकों से अस्पताल में जाकर मुलाकात की.

Advertisment

#IndiachinaFaceoff #ArmyChiefGeneralMMNaravane #Indianarmy 

Advertisment