देश में 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से ध्वजारोहण किया. देश को स्वतंत्रा दिवस की बधाई देते हुए पीएम मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी का कहना है कि जिस प्रकार से सिक्कम ने ऑर्गैनिक स्टेट के रूप में अपनी पहचान बनाई है, वैसे ही आने वाले दिनों में लद्दाख, अपनी पहचान एक कार्बन neutral क्षेत्र के तौर पर बनाए, इस दिशा में भी तेजी से काम हो रहा है। देश के 100 चुने हुये शहरों में प्रदूषण कम करने के लिए एक holistic approach के साथ एक विशेष अभियान पर भी काम हो रहा है।
#15August2020 #IndependenceDay2020 #PmNarendraModi