News Nation Logo

केरल में बारीश का कहर जारी, मरने वालों की संख्या हुई 39

Updated : 13 August 2018, 10:52 PM

केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने केंद्र सरकार को सूचित किया कि राज्य में बाढ़ के कारण अब तक 8,316 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। विजयन ने गृह मंत्रालय से निवेदन किया कि राज्य में बाढ़ पीड़ित लोगों की राहत, सहायता और पुनर्वासन के लिए अतिरिक्त 400 करोड़ रुपये दिए जाएं। मौसम विभान ने रेड अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधानी बरतने को कहा है। साथ ही आईएमडी ने इडुक्की, वायनाड, कन्नुर, एर्नाकुलम, पलक्कड़ और मलाप्पुरम जिलों में अगले 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी आशंका जताई है। राज्य में बाढ़ के चलते 40 साल में पहली बार इडुक्की डैम के पांच शटर खोल दिए गए हैं।